दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम
शहर के समीपस्थ ग्राम पंचायत रंढ़ाल में 25 लाख रुपये की लागत से घाट निर्माण कार्य किया जाएगा। इसको लेकर रविवार को विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। भूमि पूजन का विधिवत धार्मिक कार्यक्रम पंडित शुभम तिवारी ने कराया। इस मौके पर भाजपा नेता पीयूष शर्मा , जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे, जनपद सदस्य कमल सिंह मल्लू, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष गोकुल प्रसाद पटेल, ग्राम रंढ़ाल के सरपंच खुशीलाल आठनेरे, उपसरपंच राजेंद्र राजपूत, बूथ अध्यक्ष कृपाराम फौजदार, ग्रामीण मंडल मंत्री राजेश पाल, सचिव मयूर बामनकर , सह सचिव दिनेश मीणा, पूर्व सरपंच विजय राम मीणा, पूर्व सरपंच कमल सिंह राजपूत, ग्राम हासलपुर के सरपंच राजेंद्र मीना, रामदास गुमलाड़ू , रामेश्वर मीना, शब्बू यादव, मनोज साहू, अनिल साहू, भाईजी पाल सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।
जल्द ही होगा घाट का निर्माण, सीएम राइस पर भी करेंगे विचार- डॉ शर्मा
कार्यक्रम में विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने कहा कि जल्द ही यहां पर घाट का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए पहली किस्त 8 लाख रुपए जारी कर दी गई है। वहीं एक सप्ताह में यह काम शुरू हो जाएगा। विधायक ने कहा कि गांव में सीएम राइज स्कूल पर भी चर्चा की जाएगी। वहीं सामुदायिक भवन, पटेल बाबा पर टीन शेड , सड़क निर्माण, स्व-सहायता महिलाओं के लिए भवन सहित अन्य कार्य भी जल्द किए जाएंगे।
स्ट्रीट लाइट भी जल्द लगेंगी- जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे
इस मौके पर जनपद अध्यक्ष भूपेंद्र चौकसे ने कहा कि ग्राम रंढ़ाल में घाट का निर्माण कार्य शुरू हो रहा है। सभी ग्रामीण इसकी निगरानी करें । कैसे बन रहा है और किस प्रकार काम हो रहा है इसे देखें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपए की लागत से स्ट्रीट लाइट भी ग्राम रंढ़ाल में लगाई जाएंगी । उन्होंने प्रधानमंत्री आवास के लिए पात्र लोगों का सर्वे पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।