मां नर्मदा के लिए जीवन में कुछ श्रेष्ठतर कर पाया तो जीवन सार्थक समझूंगा : सांसद दर्शन सिंह
मां नर्मदा की आस्था की नगरी नर्मदापुरम पहुंचने पर शनिवार को नर्मदा मैया के भक्तों ने मां नर्मदा के वरद पुत्र लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया। ज्ञात हो कि लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने सदन में जीवन दायनी मां नर्मदा के संरक्षण संवर्धन हेतु प्रश्न रखते हुए जल मंत्रालय से सेंट्रल वाटर कमीशन के संसाधनों का उपयोग कर मां नर्मदा के संरक्षण का आग्रह किया। जिसमें सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि जीवन दायनी मां नर्मदा के संरक्षण की अति आवश्यकता है, मां नर्मदा मध्य प्रदेश सहित गुजरात की जीवन रेखा है उनका संरक्षण न केवल धार्मिक व आर्थिक दृष्टि से अति आवश्यक है बल्कि इसलिए भी जरूरी है क्योंकि देश की अधिकतम नदियां फ्रेशवाटर बॉडीज औद्योगिक प्रदूषण व अति उपयोग के साथ संरक्षण के अभाव में हुमन कंजप्शन के लिए अनफिट होती जा रही हैं। मां नर्मदा का भी बांधो व हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के निर्माण से मूल स्वरूप बदल रहा है। शहरों के गंदे नालों प्रदूषित पानी को बिना फिल्ट्रेशन के नर्मदा नदी में छोड़ा जा रहा हैं। जिससे जल की गुणवत्ता खराब हो रही है। गैर कानूनी अधिक रेत खनन के कारण गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। मां नर्मदा के संरक्षण हेतु सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने जल मंत्रालय से निवेदन किया कि वह सेंट्रल वाटर कमीशन के संसाधनों को उपयोग करना मां नर्मदा के संरक्षण संवर्धन की दूरगामी योजना पर फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाई जाए। जिसमें करंट स्टेटस ऑफ क्वालिटी ऑफ रिवर वॉटर की जानकारी संकलित की जावे। कितने औद्योगिक क्षेत्र नर्मदा में पोल्यूटेंट डिस्चार्ज कर रहे हैं। उन्हें स्टार्ट आफ ट्रीटमेंट प्लांट फॉर सुवेज और इंडस्ट्री इन्फ्लुएंस इन्फोटेनमेंट उपाय आउटलाइन किए जाएं। जिससे नर्मदा का पानी फिट फॉर हुमन कंजप्शन हो। उसमें लगने वाली राशि टेक्स के रूप में गवर्नमेंट प्राइवेट उद्योगों से ले। साबरमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर नर्मदा मैया का विश्व स्तरीय नर्मदा रिवर फ्रंट की स्थापित की जावे । एवं पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए।
इसको लेकर नर्मदा भक्तों में खासा उत्साह है जिसके लिए आज नर्मदापरम पहुंचने पर नर्मदा मैया के किनारों पर सफाई अभियान चला कर मां नर्मदा को स्वच्छ एवं पवित्र रखने का कार्य करने वाली नर्मदा स्वच्छता अभियान से जुड़ी बहनों ने सांसद दर्शन सिंह चौधरी का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि मां नर्मदाजी के स्वच्छता के संकल्प को जीवन पर्यन्त निभाते हुए यदि मां नर्मदा के लिए इस जीवन में कुछ श्रेष्ठतर कर पाया तो यह जीवन सार्थक समझूंगा।