दयाराम फौजदार रिपोर्टर इटारसी।
रेलवे चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर बिल पास करने के एवज में ठेकेदार से 75 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। अफसर की इस मनमानी से परेशान ठेकेदार ने इसकी शिकायत सीबीआई से की जिसके बाद भोपाल से आई सीबीआई की टीम ने जाल बिछा कर रिश्वतखोर चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर को धर लिया। रेलवे जंक्शन में सीबीआई ने रेलवे के चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीना को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कार्रवाई रात हेल्थ इंस्पेक्टर हरिओम मीना शुक्रवार प्लेटफॉर्म नंबर एक स्थित हेल्थ इंस्पेक्टर के कार्यालय में की गई। इसके के लिए सीबीआई की 10 सदस्यीय टीम भोपाल से आई है।
शिकायतकर्ता और रेलवे ठेकेदार योगेश साहू ने बताया कि उन्होंने रैंक पैकिंग का काम किया था। जिसका 9 लाख रुपए के बिल भुगतान का मामला है। इसके लिए 9 लाख रुपए के बिल को पास करने के लिए हेल्थ इंस्पेक्टर हरिमोहन मीना ने 75 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। बिल पास कराने के लिए लगातार रिश्वत के लिए दबाव बनाया जा रहा था। इसके बाद ठेकेदार योगेश साहू निवासी सतपुड़ा कॉलोनी इटारसी ने मामले की शिकायत सीबीआई से की थी। साहू ने यह भी बताया कि उन्हें इटारसी में ओवरब्रिज के नीचे हनुमान धाम मंदिर के पास किसी अन्य ठेकेदार के माध्यम से रिश्वत की राशि भेजने को कहा गया था। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और आरोपी हेल्थ इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। फिलहाल जांच एजेंसी के अधिकारी इस मामले में कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दे रहे हैं। बताया जाता हे कि घटना के बाद उक्त अधिकारी को भोपाल तलब किया गया।