दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
भारतीय संगीत जगत की सुर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को समर्पित एक भव्य संगीतमय कार्यक्रम “स्वरांजलि – रहे ना रहे हम, महका करेंगे” आज शहर के पंडित रामलाल शर्मा हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम म्यूजिक ज़ोन द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है, जिसमें दोपहर 2 बजे से लता दीदी के अनमोल गीतों की स्वर्णिम गूंज सुनाई देगी। इस संगीतमय संध्या में लता मंगेशकर के सदाबहार नगमे गाए जाएंगे, जो उनके अमर सुरों की महक को फिर से जीवंत कर देंगे। “अजी रूठ कर अब कहां जाइएगा”, “लग जा गले कि फिर ये हसीं रात हो न हो”, “प्यार किया तो डरना क्या” जैसे अनेक सदाबहार गीतों की सजीव प्रस्तुति संगीत प्रेमियों के दिलों को छू लेगी। कार्यक्रम में शहर के प्रसिद्ध संगीतकार, कलाकार, विशिष्टजन, स्कूल स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति इस आयोजन को और भी खास बनाएगी। यह आयोजन सिर्फ एक संगीतमय कार्यक्रम नहीं, बल्कि लता दीदी को श्रद्धांजलि देने का एक अनूठा प्रयास होगा, जहां उनके अमर गीतों के ज़रिए उनकी यादें सजीव हो उठेंगी। संगीत प्रेमियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है, जहां वे सुरों की इस जादुई यात्रा का हिस्सा बनकर लता मंगेशकर के कालजयी गीतों का आनंद उठा सकते हैं।