दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम
शहर के समीपस्थ शिवपुर थाना अंतर्गत एक युवक को सड़क दुर्घटना में गंभीर चोटें आई थी जिसे इलाज के लिए एडमिट किया गया था। इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शिवपुर में 4 फरवरी को नहर के पास हरदा नर्मदा पुरम बाईपास पर मृतक राजा उर्फ़ अनुराग का एक्सीडेंट हो गया था। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं । इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया । बताया जाता है कि अज्ञात कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर उनका एक्सीडेंट कर दिया था जिससे उनके हाथ पैर सहित अन्य जगहों पर चोटें आई थीं । पुलिस ने मर्ग जांच के बाद अज्ञात वाहन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि जल्द ही आगे की कार्यक्रम की जाएगी