दयाराम फौजदार रिपोर्टर, नर्मदापुरम
सभी घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
शहर में बुधवार को माघ पूर्णिमा पर ब्रह्म मुहूर्त से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ स्नान करने नर्मदा के मंगलवारा , सेठानी घाट, परमहंस घाट , कोरीघाट , गोदरी घाट सहित अन्य जगहों पर श्रद्धालु पहुंचे। शहर सहित आसपास से आज श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। हजारों की श्रद्धा में संख्या में सुबह से ही श्रद्धालु नर्मदा स्नान करने पहुंचे और मोक्ष प्राप्ति की कामना से स्नान कर ध्यान और दान किया । बताया जाता है कि माघ पूर्णिमा पर स्नान करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। घाटों पर राजस्व , पुलिस और होमगार्ड की सुरक्षा व्यवस्था थी। इसके साथ ही आसपास के बाबरी घाट, आंवली घाट , साड़ियां घाट बांद्राबान, खर्रा घाट सहित सभी घाटों पर मां लोगों ने स्नान कर पुण्य कमाया।
पवित्र नदियों में नहाने से मनोकामना होती है पूरी, मिलता है मोक्ष
माघ पूर्णिमा पर पवित्र नदियों में स्नान करने से सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। माना जाता है कि मोक्ष प्राप्ति के लिए गंगा त्रिवेणी संगम सहित अन्य पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए । इससे सभी पापों से मुक्ति मिलती है। माघ पूर्णिमा पर सुबह स्नान और जप हुआ । नर्मदा में शहर सहित आसपास से हजारों की संख्या में श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। इसके साथ ही शहर के आसपास की तहसील में नर्मदा किनारे भी श्रद्धालु भारी संख्या में स्नान करने पहुंचें। इसके लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही सेठानी घाट पर माघ पूर्णिमा के अवसर पर मां नर्मदा की आरती की जाएगी। शहर में बैतूल, छिंदवाड़ा, हरदा, भोपाल, विदिशा सहित अन्य जगहों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भारी भी देखी गई। वाहनों को बाहर रोका गया और श्रद्धालुओं को सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्नान के लिए किनारे पहुंचाया । घाटों पर होमगार्ड की टीम सर्चिंग कर रही थी और अनाउंस भी हो रहा था।