संवाददाता विकास गौतम
पिपरिया मुस्कान अभियान के तहत मंगलवारा थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 24 घंटे में अपहरण की गई 15 वर्षीय बालिका को किया दस्तयाब, सहायक उप निरीक्षक गणेश राय ने बताया की 8 फरवरी को फरियादी ने अपनी 15 वर्षीय बालिका को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध मैं रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसे गंभीरता से लेते हुए,पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम गुरकरन सिंह द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये अपहर्ता की शीघ्र दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र (रा.पु.से.) एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) पिपरिया मोहित कुमार यादव (रा.पु.से.) के मार्गर्देशन में थाना प्रभारी पिपरिया निरी. गिरीश त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी। टीम द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए, तथा अलग-अलग थानों में भी 15 वर्षीय बालिका की जानकारी एवं फोटो साजा किए गए, साथी साथ सोशल मीडिया से भी जानकारी ली गई, एवं अपहर्ता बालिका को 9 फरवरी को ग्राम हाथवास से दस्तयाब किया गया, प्रारंभिक कार्रवाई कर बालिका को परिजनों को सौंपा गया, इनकी रही उल्लेखनीय भूमिका उप निरीक्षक मोनिका सिंह, सउनि पर्वत सिंह, आरक्षक अजमेर परिहार, महिला आर. 405 रंजना शर्मा सहित अन्य स्टाफ सम्मिलित रहा। पुलिस की कार्यवाही की शहर वासियों ने प्रशंसा की।