संवाददाता विकास गौतम
पिपरिया शहर की सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था अमृत सेवा समिति द्वारा 11 फरवरी दिन मंगलवार को चिरायु मेडिकल कॉलेज बैरागढ़ भोपाल के सहयोग से बनवारी रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में प्रातः 11:30 से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया जा रहा है निशुल्क नेत्र शिविर,अमृत सेवा समिति के सुखवीर सिंह कलोटी द्वारा बताया गया कि अमृत सेवा समिति द्वारा आयोजित निशुल्क नेत्र शिविर में मरीजों की सभी तरह की व्यवस्थाएं जैसे जांच ऑपरेशन दवाइयां लेंस काला चश्मा भोजन परिवहन पूर्णतया निशुल्क रहेगा,सिविल हॉस्पिटल पिपरिया के वरिष्ठ नेत्र रोग एवं चिकित्सा सहायक श्याम सोडाणी द्वारा बताया गया कि भारत मैं अंधेपन के प्रमुख कारणों में मोतियाबिंद एक प्रमुख कारण है मोतियाबिंद के ऑपरेशन की सुविधा सामान्यतः बड़े शहरों में ही अथवा जिला स्तर पर ही उपलब्ध हो पाती है,राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाएं के माध्यम से निशुल्क नेत्र शिविरों का आयोजन किया जाता है ,अमृत सेवा समिति द्वारा इस साल का यह तीसरा नेत्र शिविर का आयोजन किया जा रहा है नेत्र शिविर में ऑपरेशन के लिए आने वाले मरीज अपने साथ अपना आधार कार्ड आयुष्मान कार्ड एवं परिवार के किसी सदस्य का मोबाइल नंबर लेकर अवश्य आए आम जनता से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर इस सुविधा का लाभ उठाएं ।