संवाददाता विकास गौतम
पिपरिया दिल्ली विधानसभा में भाजपा की प्रचंड जीत की खुशी पूरे देश भर में मनाई जा रही है जिस कड़ी में पिपरिया में भी भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के मुख्य चौराहे सहित भाजपा कार्यालय में पटाखा फोड़ मिठाई बांटी गई,इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला सतर्कता दिशा निगरानी सदस्य अरविंद राय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा के विकास की बड़ी विजय हुई है एवं भाजपा के द्वारा दिल्ली की जनता का कर्ज़ दिल्ली में विकास कार्य करके लौटाया जाएगा, यह रहे उपस्थित भाजपा नेता नवनीत नागपाल,मंडल अध्यक्ष बलराम ठाकुर,ममता नागवंशी,सरोज सिलावट,बृजमोहन पाठक,गिरिधर मल,हेमंत भंनरबार,नीलेश पटेल,शिव स्थापक मनोज कोरी,डॉ सलीम खान मंसूरी, ओम प्रकाश वर्मा,अमन कटकवार जिला उपाध्यक्ष गोपाल दास दुदानी,मंडल अध्यक्ष प्रशांत रघुवंशी,राजा भैया पटेल, लखन आनंदनी, युसूफ बेग,जितेंद्र साहू, राजा सोनी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।