संवाददाता विकास गौतम पिपरिया ग्रीन एडवेंचर यूथ एसोसिएशन भोपाल द्वारा नेचर लवर्स के लिए बांद्राभान में नर्मदा व्यू ट्रेकिंग का आयोजन किया गया। संस्था के सचिव संजय मधुप ने बताया कि यह ट्रैक सतपुड़ा की विशाल पर्वत श्रृंखलाओं के बीच आयोजित किया गया। ट्रैक का रोमांचक सफर मां नर्मदा के दर्शन से प्रारंभ कर किया। पहले सावधानियों के बारे में ट्रैकर्स को बताया गया। फ्रंट और रियर लीडर के बीच में 50 ट्रैकर्स ने उत्साहपूर्वक ट्रैक को कम्पलीट किया। इस फैमिलि ट्रैक में सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
ट्रैक प्रारंभ करते ही चढ़ाई प्रारंभ की जिसे ट्रैकर्स ने सफलता पूर्वक किया, उत्सुक मन से प्रकृति परिचय की भावना से एक दूसरे का मनोबल बढाते हुए सभी ट्रैकर्स आगे बढ़े, कुछ दूर ही चले थे कि विशाल पर्वत श्रृंखलाएं, मां नर।अदा का विहंगम दर्शन,दूर तक फैली हरियाली दिखाई देने लगीं। ऐसा लग रहा था कि ये शांत पर्वत हमें हरियाली से सराबोर चादर में समेट लेना चाहते हों। अब यहां से आगे बढ़े तो सीधी खड़ी चढ़ाई थी। ट्रैकर्स का उत्साह देखते ही बनता था। पहाड़ की चोटी से चारों ओर का विहंगम दृश्य इतना खूबसूरत था, जैसे किसी चित्रकार ने कोई पेंटिंग बनाई हो। यह ट्रैक प्रात: 10 बजे प्रारंभ होकर सायं 4 बजे समाप्त हुआ। ट्रैक समाप्ति पर सभी ट्रैकर्स ने नर्मदा नदी में स्नान किया और खूब डुबकी लगाई। ट्रैकर्स ने इसे ही कुम्भ का स्नान मान लिया। इस ट्रैक के संयोजक सुनील उम्बरकर थे। साथ ही ए.के.लिखी, जैतव्य मोदी, आजाद सिंह, ने इस ट्रैक को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया। अंत में सभी ट्रैकर्स को अखिलेश खंडेलवाल भारतीय जनता पार्टी नर्मदापुरम एवं दीपक हेमनानी , हरि शर्मा समाजसेवी द्वारा संस्था का आकर्षक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। बैस्ट ट्रैकर का अवार्ड पंकज बुनकर को प्रदान किया गया।