विकास गौतम पिपरिया
सांडिया घाट पर धूमधाम से मनाई गई नर्मदा जयंती, दिन भर चले भंडारे वितरित की गई जगह-जगह पर भोजन सामग्री, इसी कड़ी में सीताराम आश्रम में भी आयोजित हुए धार्मिक आयोजन जिसकी जानकारी देते हुए आश्रम के महंत श्री श्री दामोदर त्यागी महाराज जोकि फलाहारी बाबा के नाम से भी जाने जाते हैं जानकारी देते हुए बताया की सीताराम आश्रम में 12 महीना परिक्रमा वासियों के लिए निशुल्क रुकने की एवं भोजन प्रसादी की व्यवस्था आश्रम के द्वारा की जाती आ रही है एवं हर वर्ष नर्मदा जयंती को आश्रम के द्वारा धूमधाम से मनाया जाता है वहीं दूसरी ओर माँ नर्मदा सेवा समिति साँडिया द्वारा नर्मदा जयंती पर सीताराम घाट एवं बाजार घाट पर प्रसाद वितरण किया गया जो कि विगत 15 वर्षों से निरंतर जारी इस दौरान दोनों घाटों पर प्रसाद वितरण के काउंटर बनाकर शाम 4 बजे से रात्रि 8 बजे तक प्रसाद वितरण किया गया ।