मृतक अमित दीवान ने होटल में लगाई थी फांसी, सुसाइड नोट में थे नाम, आईपीएल सट्टे से जुड़ा है मामला
नर्मदापुरम । शहर में हाउसिंग बोर्ड निवासी एक युवक अमित दीवान ने आईपीएल में सट्टे को लेकर आत्महत्या कर ली थी । वह एक मोबाइल शॉप पर काम करता था। आईपीएल सट्टे को लेकर 8 लोगों के नाम सुसाइड नोट में लिखे थे जो अमित से पैसे की मांग करते थे उसे परेशान करते थे जिससे प्रताड़ित होकर बाबई रोड स्थित होटल यशराज में फांसी लगा ली थी। गौरतलब है कि इसके पहले भी ऐसे केस हो चुके हैं। अमित ने होटल में एक कमरा लिया था और फांसी के फंदे पर झूल गया था । जब चेक आउट का समय आया तो कर्मचारियों ने देखा और दरवाजा खुले तो वह फंदे पर लटका मिला। सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद कर लिया था। क्रिकेट में सट्टे को लेकर फिर एक युवक की जान चली गई। गौरतलब है कि इसके पहले भी क्रिकेट के सट्टे में दो लोग जान गंवा चुके है। युवक ने लोगों द्वारा परेशान करने की बात कही है। पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है । पुलिस का कहना है कि आरोपियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में एसडीओपी पराग सैनी ने बताया कि अभी हम मामले की जांच कर रहे हैं। सुसाइड नोट के आधार पर आठ लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। जल्दी इन लोगों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
इन पर दर्ज हुआ केस
अमित दीवान के सुसाइड मामले में पुलिस ने धारा 108, 3 (5) बीएनएस के तहत 8 लोगों पर केस दर्ज किया है । इनमें विवेक ठाकुर, विक्की शिवहरे, आकाश मोबाइल, भय्यू सराठे, ऋषि सराठे , नितिन मालवीय , सौरभ शर्मा , राकेश रघुवंशी के विरुद्ध मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है । यह सभी मृतक से पैसे की मांग करते थे जिससे वह परेशान हो गया था , प्रताड़ित हो गया था और उसने फांसी लगा ली थी।
मैं पैसे दे चुका हूं फिर भी परेशान कर रहे थे
युवक अमित ने लिखा कि मैं पैसे दे चुका हूं फिर भी यह बार-बार परेशान कर रहे थे । चेक मेरे दोस्त के पास है। इसके साथ ही उसने सुसाइड नोट में लिखा कि ऑनलाइन मैच खेलते हैं । पुलिस और प्रशासन ध्यान नहीं देता । ऑनलाइन गेम के बाद कि मैंने सभी पैसे दे चुका हूं । इसके पहले भी दो लोगों ने सुसाइड कर लिया है । यह सभी मुझे परेशान करते थे और पैसे की मांग कर रहे थे।