दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम ।
पुलिस विभाग में प्रशासनिक दृष्टि से अस्थाई रूप से आगामी आदेश तक थाना प्रभारियों को अन्य इकाइयों में पदस्थ किया गया है। एसपी डॉ. गुरुकरन सिंह ने आदेश जारी कर निरीक्षकों के ट्रांसफर किया है। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान और केसला थाना प्रभारी श्रीनाथ झरबड़े को पुलिस लाइन भेजा गया है। इसके चलते अब शहर कोतवाली की कमान कंचन सिंह ठाकुर संभालेंगी जो सुहागपुर से यहां पदस्थ हुईं हैं । वहीं कोतवाली थाना प्रभारी सौरव पांडे को देहात की जिम्मेदारी दी है और देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान रक्षित केंद्र भेजे गए । इसके साथ ही विजय सनस थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया को थाना प्रभारी बनखेड़ी पदस्थ किया है। वहीं थाना प्रभारी आदित्य सेन रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी पिपरिया भेजे गए हैं । इसके साथ ही थाना प्रभारी उमाशंकर यादव थाना प्रभारी पचमढ़ी से माखन नगर थाना प्रभारी भेजे गए हैं । इसके साथ ही मदनलाल पावर रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी सुहागपुर भेजे गए हैं । इसके साथ ही उषा मरावी रक्षित केंद्र से सोहागपुर थाना प्रभारी पदस्थ हुईं हैं। इसके साथ ही राजेश दुबे रक्षित केंद्र से थाना प्रभारी सिवनी मालवा में पदस्थ किए गए हैं । वहीं सुधाकर बारस्कर बनखेड़ी से रीडर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्थानांतरित किए गए हैं। इसके साथ ही राहुल रायकवार रक्षित केंद्र नर्मदा पुरम से थाना प्रभारी अजाक में पदस्थ किए गए हैं। वहीं अनूप कुमार उइके रक्षित केंद्र नर्मदा पुरम से थाना प्रभारी पचमढ़ी में पदस्थ किए गए हैं। सभी अधिकारियों को कार्यभार ग्रहण करने की निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिए हैं।