दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के सराफा बाजार में 3 लोगों ने मिलकर सोने की चेन चोरी कर ली। सराफा बाजार के घरोंदा ज्वेलर्स में 2 महिलाएं एवं एक व्यक्ति ने मिलकर की चोरी की वारदात को दिनदहाड़े अंजाम दिया। 30 ग्राम की सोने की चेन चोर लेकर हुए रफूचक्कर हो गए, सीसीटीवी में पूरा मामला हुआ कैद हो गया। वीडियो में चोरी करते साफ दिखाई दे रही है महिला। बड़ी सफाई से चेन निकालकर हाथ मे छुपा ली चेन। 30 मिनिट में दिया चोरी की घटना को अंजाम, पुलिस मामले की जांच कर रही है।