नर्मदा पुरम।
शहर के एक लॉज में ठहरे व्यापारी से पूछताछ करने को लेकर चार आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक गुरु करण सिंह ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है । इस मामले की जांच एसडीओपी पराग सैनी को सौंपी गई है। बताया जाता है कि दिल्ली से एक व्यापारी यहां एक निजी लॉज में ठहरे थे। इसी दौरान दो आरक्षक बनखेड़ी थाना से और एक कोतवाली से और एक साइबर ब्रांच से पहुंचे और उनसे पूछताछ करने लगे । जब इसकी शिकायत की गई तो पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया। अब पूरे मामले की जांच की जा रही है। मामला 30 जून का बताया जा रहा है। इनमें बनखेड़ी के रामेश्वर उइके , गौरव तिवारी, कोतवाली के विपिन ठाकुर और साइबर सेल के अभिषेक शामिल हैं। अभी मामले की जांच चल रही है।
इनका कहना है
चार लोगों को पुलिस अधीक्षक ने सस्पेंड किया है । अभी इसकी जांच की जा रही है। 30 जून को व्यापारी यहां रुके थे उनसे बिना वरिष्ठ अधिकारियों के परमिशन के पूछताछ की गई । बाहर के थाने से आए आरक्षकों ने अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं दी। इसकी शिकायत मिली थी। अभी चारों को सस्पेंड कर दिया है और जांच चल रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
पराग सैनी
एसडीओपी नर्मदा पुरम