दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम ।
शहर के महाराणा प्रताप नगर बाबई रोड में एक घर का ताला तोड़कर बदमाश अलमारी में से 95 हजार रुपए लेकर रफू चक्कर हो गए। मकान मालिक जब बाहर से लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला और उन्होंने देहात थाने में मामला दर्ज कराया । पुलिस ने धारा 305 (ए) बीएनएस के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है । पुलिस का कहना है कि महाराणा प्रताप नगर बाबई रोड पर फरियादी मिसराज सिंह विगत जून बाहर गए थे जब भी घर लौटे तो उनके घर के ताला टूटा था और घर के अंदर अलमारी में रखे रुपए गायब थे। इसको लेकर पुलिस ने बताया कि मिस राज सिंह 26 जून को बाहर गए थे। जब वे घर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला । पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि 26 जून से 2 जुलाई के बीच बदमाशों ने यह वारदात की। पुलिस जांच में जुटी टी है।