दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के रेवा सिटी कॉलोनी में तीन युवकों ने वहां के सिक्योरिटी गार्ड की नाम और पता पूछने की बात को लेकर पिटाई कर दी जिससे उसे गंभीर चोट आई है और उसका इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार रेवा सिटी कॉलोनी में रामविलास सिक्योरिटी गार्ड की ड्यूटी करते हैं । पुलिस ने बताया कि तीन युवक तरुण गौर, कुलदीप गौर और अमित राजपूत जो खुटवासा के रहने वाले हैं आए और उनसे नाम और पता पूछ रहे थे। इसी बात को लेकर उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया और लात घूसों से उनकी पिटाई कर दी । यह पूरी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई। इसको लेकर रामविलास ने मामला दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 296 115 (2) 351 (3) 3 ( 5 ) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पैसों को लेनदेन लेकर की पिटाई , जान से मारने की धमकी
वहीं इधर कोतवाली थाना क्षेत्र में जिला अस्पताल के पास प्रिंस ब्यूटी पार्लर पर राजकुमारी कीर मीनाक्षी चौक निवासी से आरोपी शुभम सैनी आदमगढ़ निवासी ने उधारी के पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। राजकुमारी को गंभीर चोट आई है और डॉक्टर ने उन्हें एक्स-रे एडवाइस की सलाह दी है। इसको लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में जुटी है।