अग्रसेन वेयरहाउस को दो बार बनाया निशाना
पुलिस ने जप्त कर ली गेहूं से भरी ट्राली, चोरों की तलाश में दबिश
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम ।
शहर के समीपस्थ केसला थाना अंतर्गत अग्रसेन वेयरहाउस एन एच 46 ग्राम गोमटी से बदमाशों ने लगभग 40 गेहूं की बोरी चुरा कर ट्राली में भर ली थी। पुलिस को खबर मिलते ही छोड़कर रफू चक्कर हो गए । पुलिस दबिश देकर बदमाशों को पकड़ने में लगी है। पुलिस के अनुसार अग्रसेन वेयरहाउस में इसके पहले भी 19 और 20 जून की दरमियानी बदमाशों ने चोरी की थी और दोबारा फिर गुरुवार को वारदात की। पुलिस को खबर मिली तो तुरंत कार्रवाई की गई। भरी ट्राली छोड़कर भाग गए। पुलिस ने ट्राली जप्त कर ली और हम्मामों से पूछताछ की। अब बदमाशों को पुलिस टीम ढूंढ रही है। चोरी की शिकायत वीरेंद्र कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की तलाश की जा रही है । वेयरहाउस के पीछे शटर को हटाकर वारदात को अंजाम दिया। मौके से जो लेबर बोरी ट्राली में भर रही थी उन्हें पकड़ लिया है और पूछताछ चल रही है। ट्राली को भी जप्त किया गया है। अब जल्दी बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।