दयाराम फौजदार रिपोर्टर बनखेड़ी।
नगर के मप्र वेयरहाउस में मूंग की 300 बोरी की हेरा फेरी का मामला सामने आया है। इसको लेकर अतुल रोठे नर्मदापुरम निवासी ने तलाश के बाद बनखेड़ी थाना में मामला दर्ज कराया। पुलिस का कहना है कि वेयरहाउस वालों ने प्रतिवेदन दिया है, जल्द ही जांच शुरू की जाएगी । पुलिस के अनुसार अप्रैल माह में मध्य प्रदेश वेयरहाउस बनखेड़ी में 300 बोरी मूंग की हेरा फेरी की गई थी। काफी जांच की गई तलाश की गई। इसके बाद शनिवार को अतुल ने शैलेश निवासी कृषि विभाग सिलारी चौक पिपरिया और जीवन मेहरा के विरुद्ध मामला दर्ज कराया। पुलिस ने धारा 316 ( 5) 318 (4)3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वेयरहाउस वालों ने प्रतिवेदन दिया है कि आरोपियों में मूंग की 300 बोरी में हेरा फेरी की है। इसको लेकर अब पुलिस द्वारा मामले में आगे की जांच की जाएगी। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्दी आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इनका कहना है
मध्य प्रदेश वेयरहाउस बनखेड़ी से प्रतिवेदन आया है जिसमें 300 मूंग की बोरी की हेरा फेरी की बात कही गई है। पुलिस ने दो लोगों की खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। अब जल्द ही जांच शुरू की जाएगी।
सुधाकरजी
थाना प्रभारी बनखेड़ी