स्थानीय कला और संस्कृति के प्रतीक होंगे रेलवे स्टेशन– प्रधानमंत्री मोदी भारत अमृत योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक संकल्प है, स्टेशनों की दिशा और दशा सुधरी- मुख्यमंत्री यादव
प्रधानमंत्री ने सभा में कहा- मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और कहा जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है
कार्यक्रम में जमकर लगे भारत माता की जय के नारे
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
अमृत भारत योजना के तहत बनने वाले स्टेशनों का वर्चुअल लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर से किया। इस मौके पर नर्मदा पुरम रेलवे स्टेशन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भारत अमृत योजना का शुभारंभ किया। प्रधानमंत्री ने बीकानेर में
कहा कि यह योजना केवल रेलवे स्टेशनों के नवीनीकरण की नहीं, बल्कि नए भारत के निर्माण की एक मजबूत नींव है। उन्होंने कहा, अब रेलवे स्टेशन सिर्फ यात्रा का पड़ाव नहीं होंगे, बल्कि शहरों के आर्थिक और सामाजिक विकास के केंद्र बनेंगे। ये स्टेशन न केवल यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देंगे, बल्कि स्थानीय रोजगार, पर्यटन और व्यापार को भी प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा नए स्टेशन आर्ट, आर्किटेक्चर और तकनीक का अद्भुत संगम होंगे, जो भारत की विविधता को दर्शाएंगे। इन्हें साफ और स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशनों का यह परिवर्तन, अमृत काल की दिशा में एक निर्णायक कदम है। उन्होंने बताया कि अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत आने वाले वर्षों में देशभर के 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा।
न्याय का नया स्वरूप है ऑपरेशन सिंदूर
प्रधानमंत्री ने मंच से पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जो सिंदूर मिटाने निकले थे उन्हें मिट्टी में मिलाया है। हिंदुस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे कतरे का हिसाब चुकाया है। उन्होंने कहा कि न्याय का नया स्वरूप है ऑपरेशन सिंदूर । पहले घर में घुसकर किया था वार अब सीधा सीने पर किया है प्रहार। उन्होंने पाकिस्तान को चेतावनी दी की भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा । एटम बम की गीदड़ भभकियों से हम डरने वाले नहीं है । उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान की पोल खोलने प्रतिनिधिमंडल विश्व में पहुंच रहे हैं जो पाकिस्तान का असली चेहरा सभी के सामने लाएंगे । उन्होंने कहा कि पाकिस्तान आतंक फैला रहा है, हत्या कर रहा है, भारत में डर का माहौल बना रहा है, लेकिन पाकिस्तान एक बात भूल गया की मां भारती का सेवक मोदी यहां सीना तानकर खड़ा है। मोदी का दिमाग ठंडा रहता है लेकिन मोदी का लहू गर्म होता है । मोदी की नसों में लहू नहीं गरम सिंदूर बह रहा है।
नर्मदा पुरम को अब विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा – मुख्यमंत्री
भारत अमृत योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक संकल्प है – देश के हर कोने को आत्मनिर्भर बनाने का। नर्मदापुरम को अब विकास की नई ऊंचाइयों तक ले जाया जाएगा। रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण इसके पहले चरण का प्रतीक है। यह बात मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा नर्मदापुरम एक महानगर के रूप में विकसित होगा । अब सभी स्टेशन चमक रहे हैं। साफ-सफाई दिख रही है। यहां पर विभिन्न कंपनियों बनने लगी है। रेलवे के स्टॉपेज बड़े हैं और स्टेशनों पर सुधार हुआ है। आगे भी यहां पर अनेक कार्य किए जाएंगे। उन्होंने पाकिस्तान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पाकिस्तान हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि हमारी सेना ने शौर्य का प्रदर्शन किया है।
केंद्रीय सरकार के सहयोग से बढ़ रही रेलवे सुविधा -विधायक डॉ शर्मा
कार्यक्रम में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉक्टर सीताशरण शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार के सहयोग से रेलवे की सुविधा बढ़ रही है। इटारसी में भी 40 करोड़ से रेलवे स्टेशन का काम हुआ है और अभी काम चालू है । केंद्र सरकार यहां पर निरंतर कार्य कर रही है और रेल सुविधा हमें मिल रही है। मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के सहयोग से यह कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि नर्मदा पुरम में आयुर्वेदिक कॉलेज जल्द बन रहा है। वहीं आगामी भविष्य में इंजीनियरिंग कॉलेज बनाया जाएगा। नर्मदा पुरम , इटारसी सहित पूरे जिले का विकास हो रहा है। सभी क्षेत्रों में कार्य हो रहे हैं। वहीं प्रभारी मंत्री राकेश सिंह चौधरी ने कहा कि मध्य प्रदेश में रेल का तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री की अमृत भारत योजना के अंतर्गत अनेक स्थानों पर काम चल रहे हैं । इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी ने कहा कि यह बड़ी प्रशंसा की बात है कि यहां पर काम हुआ है और एक नया स्टेशन मिला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार विकास के लिए राशि देती है । यहां जनप्रतिनिधि अच्छा कार्य कर रहे हैं । वहीं सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि हमारे स्टेशन साफ एवं स्वच्छ बन रहे हैं । प्रगति कर रहे हैं । मध्य प्रदेश को 14 हजार 675 करोड़ का बजट मिला है । यहां पर 500 करोड़ के काम चल रहे हैं। स्टेशन पर पहले गंदगी होती थी लेकिन अब पूरे स्टेशन चमक रहे हैं। गाड़ी के स्टॉपेज हुए हैं और गति बढ़ी है। वहीं सांसद माया नारोलिया ने कहा कि प्रधानमंत्री जन सेवक के रूप में कार्य कर रहे हैं।मुख्यमंत्री द्वारा अनेक सौगातें मिली है। स्टेशन पर पहले फेस में कई कार्य हुए हैं और दूसरे फेस का भी जल्द कार्य शुरू होगा।