नर्मदापुरम।
शहर के एक युवक की भोपाल में हत्या होने का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि 20 वर्षीय नर्मदा पुरम निवासी शिवम कलम को चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। उसे एम्स हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। बता दें कि युवक नर्मदा पुरम पीडब्ल्यूडी कॉलोनी का निवासी है। उनके पिता एस एस कलम पीडब्ल्यूडी विभाग में टाइमकीपर के पद पर कार्यरत थे। आज उसका शव नर्मदा परम लाया गया। जहां राजघाट पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। शिवम भोपाल के एम्स क्षेत्र में गया था । वहां पर उसकी हत्या हो गई थी । चाकू मार कर शिवम की हत्या की गई है ।
इस मामले में नर्मदा पुरम जिले के गाडरवारा निवासी दो युवकों पर हत्या के सबूत मिटाने की बात कही जा रही है । वहीं दोनों युवक फरार बताई जा रहे हैं।
परिजनों ने कहा सख्त कार्रवाई हो
परिवार जनों का कहना है कि मेरे बच्चे की हत्या करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो। आरोपियों को जल्दी पकड़ा जाए और मुझे न्याय दिलाया जाए । मेरा बच्चा निर्दोष है उसकी धारदार हथियार से हत्या की है । हत्या करने वाले उसके साथी और हत्यारे को छोड़े न जाए।