नर्मदापुरम।
शहर के एक युवक की भोपाल में हत्या होने का मामला सामने आया है । बताया जाता है कि 20 वर्षीय नर्मदा पुरम निवासी शिवम कलम को चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। शिवम भोपाल के एम्स क्षेत्र में गया था । वहां पर उसकी हत्या हो गई है । चाकू मार कर शिवम की हत्या की गई है । इस मामले में नर्मदा पुरम जिले के गाडरवारा निवासी दो युवकों पर हत्या के सबूत मिटाने की बात कही जा रही है । वहीं दोनों युवक फरार बताई जा रहे हैं। जिस युवक की हत्या हुई वह नर्मदा पुरम शहर का रहने वाला है और उसके साथ यह घटना भोपाल में हुई।