ग्रामीणों ने देखा और वन विभाग को दी खबर
शुक्रवार सुबह ही झाड़ी में बैठा मिला बाघ
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के समीपस्थ ग्राम गुड़ला
के आसपास कई दिनों से टाइगर का मूवमेंट बना हुआ था । इसको लेकर विभाग ने सर्चिंग भी की थी और बाघ के पगमार्क भी देखे गए थे, लेकिन इसके बाद वह नजर नहीं आया। लेकिन अचानक गुरुवार को उसने एक बकरी का शिकार किया और फिर ग्रामीणों ने शुक्रवार को उसे प्रत्यक्ष देखा । सरपंच पति निर्मल गौर का कहना है कि बाघ मूवमेंट की खबर है। वहीं ग्राम गुड़ला के आसपास खेतों के पास बाघ का मूवमेंट है। वहीं पूर्व सरपंच छोटेलाल नीखर ने बताया कि ग्रामीण सुबह पहुंचे और उन्होंने बाघ को देखा। ग्रामीणों का कहना है कि वह बाघिन है। वह झाड़ी में नीचे की तरफ आराम करता हुआ नजर आया। उन्होंने बताया कि उसका मूवमेंट कई दिनों से है हालांकि वन विभाग को खबर दे दी गई है। वन विभाग के कर्मचारी भी पहुंच गए हैं। अब सर्चिंग चल रही है।
ग्रामीणों में दहशत का माहौल
बाघ के एक बार फिर दिख जाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्होंने झाड़ियों में उसे जाते हुए देखा। बकरी चराने गए एक युवक ने भी देखा और उनकी बकरी का शिकार भी उसने किया। अब ग्रामीणों में वन विभाग से अपील की है कि जल्द से जल्द बाघ का रेस्क्यू किया जाए। वनरक्षक का कहना है कि ग्रामीणों ने खबर दी थी । अब वहां सर्चिंग की जा रही है।
इनका कहना है
अभी हमारा स्टाफ गुड़ला पहुंच गया है। जिसकी बकरी का शिकार हुआ है उसे मुआवजा देने के लिए कार्रवाई की जाएगी । वहीं सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उसको कैप्चर किया जाएगा। अभी वह जिस जगह बैठी है वहां पर जाना मुश्किल है। हफ्ते भर उसका मूवमेंट देखकर यदि रेस्क्यू करने का रहा तो उसकी अनुमति ली जाएगी और फिर रेस्क्यू किया जाएगा।
सुमित पांडे
रेंजर सोहागपुर