ब्रेटर माइड्स एंड हेल्थ फुलनेस संस्था के सहयोग से पुलिस लाइन में लगा शिविर
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के पुलिस लाइन में 5 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए समर कैंप का आयोजन 4 से 15 मई तक सुबह 11 से शाम 4 बजे तक किया गया था। ब्रेटर माइड्स एंड हेल्थ फुलनेस संस्था के सहयोग से पुलिस लाइन में शिविर लगाया गया। इसका उद्देश्य बच्चों की मानसिक क्षमता, एकाग्रता, स्मरण शक्ति एवं रचनात्मक सोच को सशक्त बनाना था। भविष्य की चुनौतियों के लिए बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करना था। मप्र पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना की दूरदर्शी और प्रेरणादायक पहल पर यह आयोजन हुआ। पुलिस अधीक्षक गुरुकरन सिंह के मार्गदर्शन में एवं रक्षित निरीक्षक स्नेहा चंदेल के नेतृत्व में यह विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रकार के आयोजन से पुलिस परिवार के बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन एवं मानसिक संतुलन की भावना का अद्भुत विकास देखा गया। यह पहल निश्चित रूप से एक नई दिशा की ओर बढ़ाया गया कदम है।