दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
शहर के समीपस्थ माखन नगर के पास ग्राम बछवाड़ा बिजली सर्विस स्टेशन के पास गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया । मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली पेड़ से टकरा गए जिससे दो लोगों की दबने से मौत हो गई। दो गंभीर घायल हो गए। थाना प्रभारी हेमंत निशोद ने बताया कि मृतको का पीएम कराया जा रहा है। वहीं घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में ट्रैक्टर की स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। ट्रैक्टर में चार से पांच लोगों से बैठकर आ रहे थे अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर एक पेड़ से टकरा गया । आसपास के लोगों की मदद से उन्हें निकाला गया। मृतक में दीपक केवट और रामगोपाल केवट हैं और दो गंभीर घायल है। पुलिस ने जांच कर मर्ग कायम कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इनका कहना है
प्रारंभिक जांच में स्टेयरिंग फेल होने से ट्रैक्टर पेड़ से टकरा गया जिसमें सवार चार से पांच लोगों में से दो की मौत हो गई । बाकी गंभीर घायल हैं उनका इलाज चल रहा है। मृतकों का पीएम कराया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में स्टेरिंग फेल होने का मामला सामने आया है। यह लोग मिट्टी लेकर जा रहे थे। केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
हेमंत निशोद
माखननगर थाना प्रभारी नर्मदापुरम