सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर में बुद्ध पूर्णिमा पर आज श्रद्धालुओं ने सुबह से ही आस्था की डुबकी लगाई। लोगों ने वैशाख पूर्णिमा पर साधु संत और परिक्रमा वासियों को दान किया। दूर-दूर से भारी मात्रा में श्रद्धालु सेठानी घाट, मंगलवारा घाट, सर्किट हाउस घाट सहित अन्य घाटों पर पहुंचे और स्नान किया। इसके साथ ही पूजा अभिषेक के बाद भंडारे के आयोजन भी जगह किए जा रहे हैं । घाटों पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम हैं । होमगार्ड सहित पुलिस जवान तैनात किए गए हैं । श्रद्धालु सुबह से ही घाट पर पहुंचते नजर आए। इस दिन महात्मा बुद्ध का जन्म हुआ था। सेठानी घाट पर श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है। सभी सुरक्षा व्यवस्था के साथ स्नान करने वालों की भीड़ रही। बुरे कर्मों को छोड़कर एक नया जीवन शुरू करने की चाह रखने वाले भी इस दिन संकल्प ले सकते हैं। भगवान बुद्ध का इस दिन जन्म हुआ था। हिंदू धर्म में बैसाख पूर्णिमा का विशेष महत्व होता है । पूजन पाठ कर श्रद्धालु स्नान कर दान किया। इसके साथ ही घाटों पर भंडारे का आयोजन भी किए जा रहे हैं वही लोगों ने गरीबों को और परिक्रमा वासियों को दान किया। इसके साथ ही नर्मदा के आंवली घाट, बाबरी घाट , भिलाड़िया घाट सहित अन्य घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही। दूर-दूर से लोग आए और दान पुण्य किया।
इसके साथ ही कानून व्यवस्था और शांति बनाने को लेकर अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई । घाट स्थलों पर कार्यपालिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिम्मेदारी सौंपी है। शहर में श्रीमती नीता कोरी एवं सिटी मजिस्ट्रेट श्री बृजेंद्र रावत को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।