दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदा पुरम।
जिले में 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष के मुकाबले कई प्रतिशत बढ़ा है । इसमें जिला प्रशासन द्वारा चमक अभियान काफी हद तक महत्वपूर्ण रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी, प्राचार्यों और शिक्षकों के अथक प्रयासों से इस बार नर्मदा पुरम जिले का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा। कक्षा दसवीं में नर्मदा पुरम जिला प्रदेश भर में आठवीं रैंक पर है और 12वीं के परीक्षा परिणाम में 10 वीं रैंक पर आया है। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय सिंह बिसेन ने सभी अधिकारियों , प्राचार्यों , शिक्षकों और अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अथक प्रयासों की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के कुशल नेतृत्व और मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत के मार्गदर्शन में स्कूल शिक्षा विभाग नर्मदापुरम द्वारा रिजल्ट बढ़ाने के लिए चमक अभियान , डीईओ कार्यालय , बीईओ और प्राचार्यों द्वारा चलाया गया। सभी शिक्षक साथियों के समन्वित प्रयासों से नर्मदापुरम जिले का हायर सेकेंडरी का परिणाम इस वर्ष 15 प्रतिशत पिछले वर्ष से बढ़कर 83.06 प्रतिशत रहा व प्रदेश में जिले की रैंक 10 रही। इसके अलावा हाई स्कूल का परिणाम में अभूतपूर्व वृद्धि हुई यह पिछले वर्ष से 28 प्रतिशत बढ़कर 84.08 प्रतिशत आया और नर्मदापुरम जिले की प्रदेश में 8 वीं रैंक रही। इसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी शत्रुंजय प्रताप सिंह ने कलेक्टर, जिला प्रशासन, प्राचार्यों ,शिक्षकों अभिभावकों को शुभकामनाएं दी है।