सीएम हेल्पलाइन में भी हो रही शिकायतें
सीएमओ ने दिया नोटिस
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर में कचरे के ढेर लगे रहने , रोड़ों पर कचरा फैलने सहित अन्य गंदगी संबंधित शिकायतें प्रशासन को मिल रही है। इसको लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जिम्मेदार कर्मचारियों पर कार्यवाही की बात कही है। उन्होंने कहा है कि एक हफ्ते के अंदर शहर में गंदगी और कचरा दूर करें अन्यथा वेतन रोकने जैसी कार्यवाही भी की जाएगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने कहा कि नगरीय क्षेत्र में निरीक्षण के दौरान पाया गया है कि नगर के अधिकांश स्थलों पर पर्याप्त साफ-सफाई नहीं कराई जा रही है। जगह-जगह गंदगी एवं कचरे का ढेर देखने में आ रहें हैं। जिसकी शिकायत आम जनों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा की जा रही है। सी.एम. हेल्प लाईन में शिकायतें लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि कहा कि निर्देशों एवं आदेशों का पालन नहीं कराया जाना आपके द्वारा कार्य के प्रति लापरवाही, मनमाने रवैये तथा आदेश निर्देश का स्पष्ट उल्लंघन की श्रेणी में आता है। 7 दिवस के अंदर सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र के सम्पूर्ण वार्डों एवं क्षेत्रों की समुचित साफ-सफाई कराते हुए लगे हुए कचरे के ढेर हटवाए जावें।