1 अप्रैल को हुई थी अस्पताल पर कार्रवाई किया था सील
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के सर्वजन हॉस्पिटल पर बिना अनुमति के सोनोग्राफी और ईको मशीन संचालित करने पर गुरुवार को मामला दर्ज किया गया। डॉ आरके वर्मा स्वास्थ्य अधिकारी की ओर से केस दर्ज कराया गया । इसके साथ ही शहर के समीपस्थ पथरौटा थाना अंतर्गत ग्राम मलोथर में बदमाश घर का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर गए । पुलिस के अनुसार सर्वजन हॉस्पिटल के संचालक पर लक्ष्य चुग निवासी सर्वजन हॉस्पिटल पर धारा 22 (1) 2 2 (2) 23 (2) प्रीनेटल डाइगास्टिक एक्ट 3, 8 मध्य प्रदेश उपचार के तहत मामला दर्ज कराया गया । पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इसके साथ ही पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम मलोथर में अज्ञात बदमाशों ने बाउंड्री कूदकर मेन गेट का ताला तोड़कर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर पर हाथ साफ कर गए। परिजन जब दूसरे दिन बाहर से लौटे तो चोरी का पता चला। बदमाश नगदी और जेवर सहित 95 हजार का माल उड़ा ले गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।