दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के समीपस्थ शोभापुर रोड पालीवाल गार्डन के पास एक सोने की दुकान से बदमाश धोखाधड़ी कर गए। उन्होंने नकली सोने के लॉकेट देकर बेईमानी से चार लाख रुपए ले गए । इसके साथ ही इधर पिपरिया थाना अंतर्गत गर्ल्स कॉलेज के पीछे एक युवक को आईपीएल मैच पर चौथे छक्के पर दांव लगाते हुए पुलिस ने अरेस्ट किया। उसके पास से नगदी और मोबाइल भी जब्त किए गए । पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शोभापुर रोड पाली वाली गार्डन के पास फरियादी सागर दुदानी सिंधी कॉलोनी पचमढ़ी निवासी से अज्ञात बदमाश ने नकली सोने का लॉकेट दे दिया और 4 लाख ले गया। उसने धोखाधड़ी कर घटना को अंजाम दिया। इसको लेकर सागर ने मामला दर्ज कराया अब पुलिस जांच कर रही है । आईपीएल मैच में चौकों और छक्कों पर अवैध सट्टा लगाते हुए साड़ियां निवासी आकाश को पुलिस ने पकड़ लिया। उसके पास से हिसाब किताब की पर्ची ओप्पो कंपनी का मोबाइल, सिम और नगदी जप्त करने की कार्रवाई की गई। आकाश गर्ल्स कॉलेज के पीछे आईपीएल मैच में चौके छक्के लगाकर अवैध सट्टा चलवा रहा था । अब पुलिस ने सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी।