घर में घुसकर की जमकर मारपीट
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के समीपस्थ माखन नगर थाना अंतर्गत ग्राम तमचरू में सोमवार की रात को दो पक्षों में जमकर झगड़ा हो गया है। फरियादी के घर में घुसकर कई लोगों ने तीन भाइयों पर कुल्हाड़ी और लोहे की राड से हमला कर दिया और जमकर मारपीट की जिससे वे लहुलुहान हो गए , उन्हें इलाज के लिए नर्मदा पुरम रेफर किया गया है। तीनों को गंभीर चोट आई है लेकिन एक की हालत नाजुक बताई जा रही है । रात को केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की अरेस्टिंग के लिए टीम तैयार कर रही है। माखन नगर थाना प्रभारी हेमंत निशोद का कहना है कि सिर में तीनों को चोट आई है , लेकिन एक गंभीर है । अभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई जा रही है । जल्द कार्यवाही की जाएगी। पुलिस के अनुसार घर के सामने बैठने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था । कहासुनी के बाद मारपीट होने लगी। आरोपी आशु पटेल, नीरज कीर, नगलेश कीर, नरेश कीर, सौरव रावत सभी तमचरू निवासी ने सियाराम अहिरवार, घासीराम अहिरवार और अशोक अहिरवार पर घर में घुसकर कुल्हाड़ी और राड से हमला कर दिया जिससे वे घायल हो गए । उन्हें अस्पताल भेजा गया। आरोपियों ने गाली गलौज की जातिसूचक से अपमानित कर जान से मारने की नीयत से जमकर मारपीट की। पुलिस ने धारा 109 (1)296, 115 (2)351 (3) 3 ( 5) बीएनएस 3 ( 1) द (1) ध ( 2 ) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू करती है।
पुलिस टीम तैयार कर होगी गिरफ्तारी
मंगलवार रात को केस दर्ज कर लिया है। घायलों को अस्पताल भेजा गया है । जल्द ही पुलिस टीम तैयार कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की जाएगी। तीन भाइयों के साथ मारपीट हुई है। एक ही हालत गंभीर नाजुक है । पुलिस जांच कर रही है।
हेमंत निशोद
थाना प्रभारी माखन नगर