दयाराम फौजदार रिपोर्टर इटारसी।
गांजा तस्करी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने पोटर खोली निवासी एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से साढ़े चार किलो गांजा बरामद किया। मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस अधीक्षक डाक्टर गुरुकरन सिंह के निर्देशन अति पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र, एसडीओपी इटारसी वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला द्वारा एक टीम का गठन कर अभियान की शुरुआत की गई है। अभियान के तहत थाना प्रभारी को पोटर खोली निवासी मनोज उर्फ बकरी पिता सुभाषचंद्र पांडे के गांजा बेचने की सूचना मिल रही थी। जिसके आधार पर टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को भूरिया बाबा मंदिर के पास डोलरिया रोड इटारसी से पकड़कर उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस ने उसके पास बैग में रखा हुआ करीब 92 हजार रुपए कीमती 4.660 किलो ग्राम गांजा जब्त किया। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। कार्रवाई के दौरान इंद्रा कुमार सोनी, उप निरि संजय रघुवंशी, प्र आर हेमंत तिवारी, भूपेश मिश्रा, भागवेंद्र परिहार, आर हरीश डिगरसे की भूमिका रही है।
गांजा तस्करों पर कसी नकेल
सिटी पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही से गांजा के कारोबार से जुड़े तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी गौरव बुंदेला के कार्यकाल में अभी तक लगभग एक दर्जन से अधिक बदमाशों पर कार्रवाई कर लाखों रुपए का गांजा जब्त किया चुका है।