नर्मदा पुरम।
जिला अधिवक्ता संघ सभागार में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । संघ के सचिव मनोज जराठे ने बताया कि इस दौरान नवागत न्यायाधीशों का सम्मान किया गया । कार्यक्रम दोपहर को आयोजित किया गया । प्रधान जिला एवं सेशन न्यायाधीश रामकुमार चौबे, न्यायाधीश मनोज कुमार, न्यायाधीश दीपक गुप्ता, संघ अध्यक्ष दीपक जैन, वरिष्ठ अधिवक्ता व्हीके चौहान, व्हीके दीवान, रामराज सिंह ठाकुर, मोरसिंह चौहान मंचासीन रहे। इस दौरान न्यायाधीश जफर इकबाल, अभिनव जैन, फिरोज अख्तर, प्रियंका रतोनिया, स्वाति कौशल, रूचि पांडेय, दिव्या मित्तल एवं संघ पदाधिकारी मनोज यादव, क्षमा चौहान, राकेश शर्मा, पीडी चौरे, सौरभ तिवारी, सी के कुरापा, प्रकाश कुशवाह, दीपक सोन, अभिषेक दीक्षित व वरिष्ठ अधिवक्ता घासीराम सराठे, केके खण्डेलवाल, एनपी शर्मा, दीलिप नामदेव, आनंद शर्मा, अजय तिवारी, सुरेन्द्र राजपूत, प्रदीप चौबे,संजय तिवारी, जफर खान, जाहिद खान, बलवंत सिह ठाकुर, राजा चौहान, राजू मिश्रा, नीतेश गौर, आशीष ठाकुर, रामकुमार दुबे, योगेश पटेल, मनीष शर्मा, आशीष बिजोरिया, मोहन यादव, राजेश अग्रवाल, रत्नेश दुबे,भूपेन्द्र वर्मा, श्रीप्रकाश दुबे, सुरेंद्र सिंह राजपूत,कुमार पटेल, जितेंद्र गौर, दिनेश तिवारी, धर्मेंद्र दुबे, अनुराग दुबे, केशव चौहान, अनूप तोमर, विनीत वर्मा, शेखर रूसिया मुकुल वर्मा, विवेक शर्मा, गजेंद्र मानेकर, धर्मेंद्र यादव, कैलाश ठाकुर, दीलिप ठाकुर, कल्पेश दुबे, शफीक खान, गोपाल चौरे, श्रीकांत रघुवंशी, राजेश मालवीय,विजया कदम, शमशाद खान, पूनम शर्मा, प्रमिला शर्मा, नमामि चौहान,तारा मालवीय, अफरोजा खान, रिचा तोमर, सलोनी अग्रवाल, दीप्ति राठोर, नीता चौधरी आदि मौजूद रहे। पारंपरिक तरीके से एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर और फूलों के साथ होली मनाई गई। कार्यक्रम का संचालन विश्वेश्वर तिवारी ने किया और आभार मनोज जराठे ने माना।