दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
भोपाल के स्थानीय बाबे आली क्रिकेट स्टेडियम पर खेली जा रही चौथी सैयद शकील मोहम्मद टी20 ऑल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में यूथ क्रिकेट क्लब नर्मदापुरम ने फेथ क्रिकेट अकादमी भोपाल को पांच विकेट से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। फेथ क्रिकेट क्लब, भोपाल और यूथ क्रिकेट क्लब नर्मदापुरम के बीच खेला गया। जिसमें फेथ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्ले वाली करते हुए अलंकृत के 40 रन तथा अनिकेत वर्मा के 32 रनों के सहारे 127 रनों का लक्ष्य रखा। आयुष मानकर ने तीन विकेट प्राप्त किए। जवाबी पारी खेलते हुए यूथ क्रिकेट क्लब नर्मदापुरम के लिए कप्तान राहुल चंद्रोल के शानदार 55 रन तथा अनिल मौर्य के28 रन तथा चिराग टाक के 26 रनों की बदौलत पांच विकेट से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश किया ।आज का मैन ऑफ द मैच आयुष मानकर को मुख्य अतिथि एसीपी अनिल बाजपेई तथा बीडीसीए के जॉइंट सेक्रेटरी मुजीबउद्दीन तथा सीनियर क्रिकेटर सरगम विश्वकर्मा द्वारा दिया गया । इस अवसर पर सेंट माइकल क्रिकेट अकादमी के सैयद अवान शकील तथा सैयद अयान शकील मौजूद रहे।