भोपाल जबलपुर मेट्रो सहित 10 ट्रेनें स्वीकृत
दयाराम फौजदार नर्मदा पुरम।
केंद्र में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2024-25 का जो बजट पेश किया है वह ऐतिहासिक है। इससे भारत विकसित बनेगा। बजट दूरगामी है और इससे देश और प्रदेश के अंतिम व्यक्ति को लाभ मिलेगा । मध्य प्रदेश को पहले से ज्यादा बजट में प्रावधान दिया है। चाहे वह रेल सेक्टर हो, पर्यटन हो, औद्योगिक हो या फिर खेती किसानी । इसके साथ ही भोपाल जबलपुर मेट्रो सहित 10 ट्रेन स्वीकृत करने के साथ ही आवास देने, पर्यटन, बिजली सहित रोजगार को बढ़ाने के लिए बजट दिया गया है जो की सराहनीय है । यह बात शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने बजट 2024-25 पर आधारित प्रेस वार्ता में मीडिया से कहीं । उन्होंने कहा कि किसान , गरीब, विद्यार्थी, युवा, व्यवसायी, कर्मचारी सहित हर वर्ग को इस बजट से लाभ मिलेगा। वहीं शहरी विकास, पर्यटन , रेलवे , खेती , शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में भी बजट में काफी प्रावधान है जिसके चलते आगामी समय में विकास किया जाएगा। नर्मदा पुरम के संरक्षण संवर्धन के लिए 500 करोड़ का प्रावधान रखा गया है। वहीं 200 हैक्टेयर में वृक्षारोपण अभियान चलाया जाएगा । सिंचाई के लिए 1200 करोड़ नदी जोड़ो केन बेतवा पर भी बजट में प्रावधान है । इसके साथ ही शिक्षा 500 करोड़ केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। सांसद दर्शन सिंह ने मोदी सरकार को धन्यवाद दिया । उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार का कहना है कि केंद्र से 1 रुपए यदि जिले को भेजा जाए तो पूरा पैसा अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे। बजट में गांव, गरीब, किसान का ख्याल रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने केसीसी की लिमिट तीन से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है । वहीं बजट में युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाओं को भी देखते हुए ख्याल रखा गया है। इस मौके पर सांसद माया नारोलिया , भाजपा जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला , नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, भरत सिंह राजपूत, अखिलेश खंडेलवाल , हंस राय , लोकेश तिवारी, अमित महाला सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।