नर्मदापुरम हरदा बाईपास पर की कार्रवाई
कलेक्टर के आदेश पर चला अभियान
दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम ।
शहर के सिवनी मालवा थाना अंतर्गत गुरुवार शुक्रवार दरमियानी खनिज विभाग और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम ने अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग को लेकर सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान छह ओवरलोड डंपर जप्त करने की कार्रवाई की गई। नर्मदा पुरम हरदा बाईपास पर इन डंपरों को जप्त करने की कार्रवाई की गई है । ज्ञात हो कि कलेक्टर सोनिया मीणा के निर्देश पर आस-पास के क्षेत्रों में यह कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही खनिज और परिवहन विभाग की टीमों ने सिवनी मालवा, पगढ़ाल बाबरी, धरम कुंडी सहित कई क्षेत्रों में चेकिंग की। टीम को रेत से ओवरलोड वाहनों को अभिरक्षा में रखवाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही चलती रहेगी। पकड़े गए डंपर हरदा, खंडवा, खरगोन और इंदौर जा रहे थे। इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बाकी सभी को समझाईश दी गई थी कि अपने परमिट और पेपर साथ रखे जाएं अन्यथा कार्यवाही की जाएगी।
अवैध खनन और परिवहन , भंडारण के खिलाफ कार्रवाई
कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। खनिज, राजस्व और पुलिस विभाग द्वारा अवैध उत्खनन, परिवहन और भंडारण के खिलाफ संपूर्ण जिले में संयुक्त कार्यवाही की जा रही है। आर.टी.ओ. और खनिज विभाग नर्मदापुरम द्वारा बानापुरा सिवनी मालवा, तहसील सिवनी मालवा में छापेमारी की गई। इस दौरान 6 डंपर क्रमांक एमपी 47 जेडडी6777, एमपी 10 जेड ई 9993, एमपी 09 एचजे2089, एमपी 47 जी 0473, एमपी 47 जेडडी1026 और एमपी 47 जेडसी5783 को रेत खनिज का ओवरलोड परिवहन करते हुए पकड़ा गया। इन डंपरों को तत्काल जब्त कर पुलिस थाना सिवनी मालवा, अभिरक्षा में रखा गया है। इस कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी श्री दिवेश मरकाम, , क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी नर्मदापुरम श्रीमती निशा चौहान, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, प्रखनि निरीक्षक श्री कृष्णकांत सिंह परस्ते, और होमगार्ड बल उपस्थित थे। जप्त किए गए वाहनों के खिलाफ मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के तहत कार्यवाही की जा रही है।