नर्मदापुरम
शहर में आज से आर ओपन गार्डन सदर बाजार में मीराबाई के चरित्र पर कथा का आयोजन किया जा रहा है । इसमें मीराबाई के चरित्र पर भक्ति की गंगा बहेगी । महाराज प्रवक्ता सोमनाथ शर्मा अपने मुखारविंद से व्यास पीठ पर विराजमान होकर मीराबाई के भक्ति की गंगा बहाएंगे । यह कार्यक्रम दोपहर 2.30 से शाम 6 शाम बजे तक आयोजित किया जाएगा । आयोजन समिति की प्रीति दिनेश चौहान ने बताया कि कथा में सभी धर्म प्रेमी शामिल होकर पूर्ण लाभ लें । कार्यक्रम के सहयोगी क्षिप्रा ठाकुर , आरती विनय चौहान, आरती विनय, नीति बघेल , भारती विजय चौहान एवं अंजू देवेश ठाकुर ने भी लोगों से कहा कि इस धर्म कथा का लाभ शहर वासी लें। प्रवक्ता मीराबाई के विभिन्न सारगर्भित प्रसंगों का वर्णन करेंगे।