नर्मदा पुरम
बरखेड़ा के जंगल में भाजपा नेता की कार हादसे का शिकार हो गई । भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे , मनीष सोनी और चरण सिंह भोपाल भाजपा कार्यालय पहुंचे थे। वापस लौटते समय हाईवे पर बरखेड़ा के पास ट्रक से उनकी कार की ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गई। एयरबैग खुल गए और तीनों सलामत हैं । दो को गंभीर चोट आई है , एक को साधारण चोट है। सागर शिवहरे के पैर, सिर में चोट है। वहीं मनीष सोनी भी चोटिल हो गए हैं । चरण सिंह को मामूली चोट आई है। तुरंत ही एंबुलेंस की मदद से उन्हें भोपाल के नर्मदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार रात को यह हादसा हो गया। फोरलेन पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई थी। जानकारी के अनुसार तीनों नेता घायल हुए लेकिन अब ठीक है। बताया जाता है की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। एक्सीडेंट के बाद एयरबैग खुलने से तीनों सही सलामत है। बताया जाता है कि डिवाइडर से पिछला हिस्सा कार का टकरा गया था। अब तीनों का इलाज भोपाल में चल रहा है। मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे आईसीयू में एडमिट हैं उनका ऑपरेशन भी किया जाएगा। बाकी सभी का इलाज चल रहा है।
भाजपा जिला अध्यक्ष पहुंची अस्पताल
हादसे के बाद शुक्रवार को सुबह भारतीय जनता पार्टी की जिला अध्यक्ष प्रीति शुक्ला भोपाल स्थित नर्मदा अस्पताल पहुंची । उन्होंने हादसे में घायल हुए मंडल अध्यक्ष सागर शिवहरे का हाल-चाल जाना । इसके साथ ही सभी से मुलाकात की। इसके साथ ही अनेक भाजपा कार्यकर्ता सहित अन्य लोग भी भोपाल पहुंचे।