दयाराम फौजदार रिपोर्टर नर्मदापुरम।
शहर के समीपस्थ पवारखेड़ा स्थित नवोदय विद्यालय के पास बुधवार गुरुवार की दरमियानी एक कार ट्रक के पीछे से टकरा गई जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर घायल हो गया । देहात पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। । पुलिस के अनुसार देर रात कार सवार इटारसी से आ रहे थे जिसमें संदीप मूलचंदानी सिंधी कॉलोनी निवासी , सूरज आहूजा पिंक एवेन्यू , सागर जयराम नवलानी सिंधी कॉलोनी निवासी की मौत हो गई और संस्कार अदनानी गंभीर घायल हो गए जिनका इलाज एक प्राइवेट हॉस्पिटल में चल रहा है । पुलिस ने बताया कि यह सभी इटारसी से आ रहे थे और ट्रक के पीछे कार टकरा गई। कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार यह एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। हंड्रेड डायल और एंबुलेंस स्टाफ की मदद से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस जांच कर रही है। देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया कि मर्ग कायम कर लिया है। तीन लोगों की मौत हुई है और एक गंभीर घायल है। पुलिस जांच कर रही है।