चांदकिया के किसानों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
अब तक नहीं मिला मुआवजा, भूमि का हुआ था अधिग्रहण
रिपोर्टर दयाराम फौजदार नर्मदा पुरम।
मैडम बांध का काम शुरू हो गया है । निर्माण कंपनी 2 माह पूर्व कार्य शुरू कर चुकी है। लेकिन हमें अभी तक भूमि अधिग्रहण की मुआवजा राशि नहीं मिली है जिससे हमारी आर्थिक स्थिति खराब हो रही है । हमारी उपजाऊ भूमि को बांध बनाने के लिए अधिग्रहण किया गया लेकिन अब तक मुआवजा नहीं देने से हमारी परेशानी बढ़ रही है। हम कृषि विहीन हो गए हैं और हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है । यह बात ग्राम चांदकिया केसला के किसानों ने कलेक्टर को पत्र लिखकर गुहार लगाई है। किसानों का कहना है कि हमारी कृषि अधिग्रहण कर ली गई है लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला। किसान शिवनाथ कावड़े, राधेश्याम बामने , पुष्पा हरियाले, हरपाल, सक्कू, साबूलाल, आशीष हरियाले, अंकित हरियाले, गोरेलाल , रामकरण , भूता, शिवचरण , अमरलाल, मौजीलाल ,रामचरण आदि किसानों ने कलेक्टर से मांग की है कि वह हमें मुआवजा दिलवाएं । बांध बन जाने से हम कृषि विहीन हो गए हैं। परिवार के लालन-पालन के साधन नहीं है । जमीन के अभाव में आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है । उन्होंने 15 दिवस में मुआवजा दिलाने की मांग की है। किसानों का कहना है कि मुआवजा नहीं मिलने से हम परेशान हो रहे हैं।