डायल 100 में पहुंचाया अस्पताल, पता लग रही पुलिस
नर्मदापुरम। इटारसी होशंगाबाद सर्विस रोड हाईवे ब्यावरा पुलिया के पास एक छोटा बच्चा पड़ा मिला है। ब्यावरा के पास पुलिया के नीचे एक दूध पीते बच्चा कोई छोड़कर चला गया। इस मामले में जागरूक नागरिकों ने तत्काल डायल हंड्रेड कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने एंबुलेंस पर बिठाकर सरकारी अस्पताल ले गई । बताया जाता है कि उक्त बच्चा 9 माह का है और किसी महिला ने इसे हाईवे पर छोड़कर चली गई । बच्चों के पास दूध पीने की बोतल और पीने का पानी रखा हुआ मिला था। जब वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उक्त बच्चे पर पड़ी तो तत्काल जागरूक नागरिक ने इस बात की सूचना तत्काल पुलिस को और डायल हंड्रेड को दी जहां डायल 100 तत्काल पहुंचकर उक्त बच्चों को वहां से उठाकर सरकारी अस्पताल लेकर गए हैं। जहां बच्चे की देखरेख की जा रही है। पुलिस इस बात की जानकारी लग रही है कि बच्चा कौन छोड़ कर गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी देख रही हैं । कौन ऐसा व्यक्ति है जो इतनी ठंड में वह भी हाईवे सर्विस लेन के पास हाईवे रोड पर बच्चों को छोड़कर चला गया है।