गरीब, युवा, महिला एवं किसानों कल्याण लिए बजट में विशेष प्रावधान, पीएम मोदी का आभार : सांसद दर्शन सिंह
नई दिल्ली संसद भवन लोकसभा सदन में होशंगाबाद नरसिंहपुर लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा प्रस्तुत मोदी सरकार 3.0 के पहले पूर्णकालिक वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पर धन्यवाद प्रस्ताव रखते हुए आभार प्रकट किया। सदन में अध्यक्ष महोदय एवं पार्टी का धन्यवाद करते हुए सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा कि यह बजट विकसित भारत के मॉडल का बजट है जो विकास में तेजी लाएगा जिसमें हर वर्ग के विकास का समावेश किया गया है। इस बजट में मध्यम वर्ग को विशेष सहूलियत दी गई है और विशेष कर अन्नदाताओं को धन-धान्य कृषि योजना के माध्यम से विशेष ध्यान दिया गया है। किसानों के निवेश की क्षमता बढ़ाने का कार्य इस बजट में किया गया है। अब किसानों को क्रेडिट कार्ड पर अब 5 लाख तक सुविधा देकर खेती को बढ़ावा देने का कार्य किया है। सरकार ने इस बजट में कृषि, एमएसएमई, निवेश और निर्यात को बढ़ावा दिया है। बजट में वित्तमंत्री ने किसानों के लिए प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना की घोषणा की है। इससे देश के 100 जिलों के 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा। यह ऐतिहासिक और आम जनता को खुश करने वाला बजट है। ये बजट विकसित भारत के अटल संकल्प की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। इस बजट में हमारे हमारे गरीब, अन्नदाता, नारी शक्ति और नौजवानों को सशक्त व सक्षम बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं। इस बजट में सरकार ने किसानों के लिए ये ऐलान किए हैं। सरकार का ध्यान अगले 6 साल तक मसूर, तुअर (अरहर) जैसी दालों की पैदावार बढ़ाने पर रहेगा। सांसद दर्शन सिंह चौधरी ने कहा बजट का मुख्य उद्देश्य गरीब, युवा, अन्नदाता, नारी हर वर्ग को मुख्य धारा से जोड़कर स्वावलंबी बनाना है।