मजदूरी करने घोड़ाडोंगरी से आया था परिवार
नर्मदापुरम। शहर के समीपस्थ बड़ोदिया खुर्द में रह रहे एक परिवार की तीन नाबालिग बहनें लापता हो गईं। परिवारजनों ने ढूंढने के बाद रविवार रात को गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार फरियादी सुखवती बाई जो घोड़ा डोंगरी की रहने वाली हैं । उनकी एक लड़की और उनकी नंद की दो लड़कियां जो नाबालिग हैं वह लापता हो गईं । परिवार बाहर काम करने गया था। जब लौट कर आया और देखा तो यह तीनों बहनें घर पर नहीं थीं । यहां पर परिवार मजदूरी करता है और बड़ोदिया खुर्द में रहता हैं । पुलिस ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जगह सीसीटीवी कैमरे की तलाश की जा रही है। इसके अलावा पुलिस ने टीमें बनाई हैं जो बैतूल, इटारसी सहित अलग-अलग क्षेत्रों में तलाश कर रही हैं । आसपास पूछताछ और सीसीटीवी कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं। लापता बहनों की उम्र 14 से 16 साल तक बताई जा रही है । पुलिस ने बताया कि सुखवती बाई और उनका परिवार यहां मजदूरी करने आया है।
इनका कहना है
अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। टीमें गठित कर दी गई है और अलग-अलग स्थानों पर उन्हें तलाशा जा रहा है। आसपास सीसीटीवी चेक किए जा रहे हैं ।
-प्रवीण चौहान, थाना प्रभारी देहात