नर्मदापुरम। रामजी बाबा मेला में दुकानों का आवंटन अधिकारियों के लिए कमाई का जरिया बन गया है। स्थानीय गरीब दुकानदारों की बजाए बाहरी लोगों को दुकानें आवंटित की गई है। भर्राशाही का आलम यह है कि दुकान किसी और के नाम आवंटित की गई, रसीद किसी और के नाम की काटी गई जबकि दुकान कोई और ही चलाएगा। जिस तरह संपत्ति की खरोद फरोख्त में ब्रोकर अपना कमीशन लेते हैं ठीक उसी तर्ज पर दुकानों के आवंटन में में कमाई का जबदस्त खेल चल रहा है। दुकान का वास्तविक मालिक कौन है चला कौन रहा है और आवंटित किसके नाम पर है इसकी जांच कराई जाए तो हकीकत सामने आ जाएगी। स्थानीय कई व्यायापियों ने बताया कि दुकान आवंटन के नाम पर उनसे मोटी रिश्वत मांगी जा रही है। दुकानों के रेट इस वर्ष काफी बढा दिए हैं और अधिकारियों द्वारा तय राशि के अतिरिक्त राशि उनसे मांगी जा रही है। नहीं देने पर दुकान का आवंटन नहीं किया जाता है और किसी प्रकार आवंटित कर भी दिया जाता है तो उसे निरस्त कर दिया जा रहा है। इस मामले को लेकर जागरूक नागरिकों ने स्थानीय अधिकारियों से लेकर जिला प्रशासन तक भी शिकायत की गई है। बताया जाता ह किइलेक्ट्रिसिटी के आनलाइन टेंडर बुलवाए गए थे उसमें सबसे कम रेट बैतूल की एक पार्टी के थे जो इसके बावजूद बावजूद एक व्यक्ति ने दबाव बना कर एक लोकल व्यक्ति को को ठेका दिलवा दिया। लोगों का कहना है कि दुकान आवंटन में नगर पालिका अधिकारी की मिलीभगतद से यह सब खेल चल रहा है। पुराने दुकानदारोंं को दुकान नहीं दी जा रही है स्थानीय व्यापारियों को बाहर लोगों का दुकानों का आवंट किया जा रहा है।
काम किसी का दुकान किसी की
इसमें एक खेल और है रसीद किसी के नाम से काटी जाती है और दुकान किसी दूसरे को आवंटन की जाती है वह भी कम कीमत में है दुकान बेची जाती है जबकि नियम यह है जिस दुकान जिस व्यक्ति को आवंटित की गई है वही दुकानदार दुकान चलाना चाहिए लेकिन यहां पर दुकान किसी की नाम किसी का और काम कोई और कर रहा है यह खेल वर्षों से चला रहा है। पार्षदों ने भी अपने रिश्तेदारों और अपने परिवार के नाम से कई दुकानें आवंटित करवा ली है। मेले की दुकानों की रसीले 6700 से लेकर इस बार 30 परसेंट बढक़र दुकान दी जा रही है झूठों वालों की रसीद 50000 से 60000 तक कट्टी है दुकानों आवंटन में बहुत बड़ा-बड़े स्तर पर खेल चल रहा है इसमें दलाल सक्रिय यह लोग रसीद तो काटते हैं लेकिन दुकान कहां किसको देना है वह अपनी मर्जी से देते हैं। दुकान आवंटन की प्रत्याशा में बैठी एक महिला दुकानदार कर इंतजार करते करते बेहोश हो गई। बताया जाता है कि उक्त महिला दुकान के लिए कर्ई दिनों से चक्कर लगा रही थी लेकिन सौदा ठीक से नहंी ंपट पाने के कारण उसे आवंटन नहीं हुआ जिस कारण तनाव में वह बेहोश हो गई थी।
इनका कहना
राम जी बाबा मेले में भारी अनियमिताएं की जा रही हैं इसकी शिकायत जिले के प्रभारी मंत्री एवं वरिष्ठ अधिकारियों से की जाएगी
-आलोक शर्मा जागरूक नागरिक नर्मदा पुरम