संवाददाता विकास गौतम नर्मदा पुरम।
रेल प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सुगम, सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कुंभ मेला विशेष ट्रेनें संचालित की जा रही हैं। इसी कड़ी में गाड़ी संख्या 01663/01664 रानी कमलापति-गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला विशेष ट्रेन 02-02 ट्रिप चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के ओबेदुल्ला गंज, नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशनों पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी। 8 फरवरी को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 15.40 बजे प्रस्थान कर, ओबेदुल्ला गंज स्टेशन पर 16.02 बजे, नर्मदापुरम स्टेशन पर 16.36 बजे, इटारसी स्टेशन पर 17.05 बजे एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 11.50 बजे गाजीपुर सिटी स्टेशन पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 01664 गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला विशेष ट्रेन 2 ट्रिप करेगी। गाड़ी संख्या 01664 गाजीपुर सिटी-रानी कमलापति कुंभ मेला विशेष ट्रेन 9 फरवरी को गाजीपुर सिटी स्टेशन से दोपहर 13.00 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन सुबह 09.30 बजे इटारसी स्टेशन, 10.03 बजे नर्मदापुरम स्टेशन, 10.48 बजे ओबेदुल्ला गंज स्टेशन एवं मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन सुबह 11.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।