संवाददाता विकास गौतम नर्मदापुरम अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने नर्मदा जयंती पर दीपक बनाकर नर्मदा में दीप दान किया इसके बाद चित्रगुप्त मंदिर कोरी घाट पर खिचड़ी और प्रसाद का वितरण किया गया इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ समाज की वरिष्ठ एवं प्रखर समाज सेवी सुमन वर्मा प्रीती खरे ,मंजू श्रीवास्तव ,ज्योति अभय शीतल श्रीवास्तव, जानकी,सारिका सक्सेना के अलावा समाज की महिलाएं विशेष रूप से उपस्थित थी बता दें कि नर्मदा जयंती के पावन पर हर वर्ष समाज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है इस वक्त सामाजिक समाज द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया श्रद्धालुओं को प्रसाद और खिचड़ी का वितरण किया गया बड़ी संख्या में नर्मदा भक्त को प्रसाद वितरित कर मंगल की कामना मां नर्मदा से की गई।