आटे के दीपक से हुआ दीपदान, दिए से सजी सीढ़ियां
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जल मंच से किया महा अभिषेक
आचार्य सोमेश परसाई ने कराए धार्मिक कार्यक्रम
दोपहर को मोरछली चौक स्थित गणेश मंदिर से निकली मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा
झालर , तोरण और माला से सजा शहर
चौक चौराहे पर सजावट, जगह लगे प्रसाद के स्टॉल
नर्मदापुरम। हर हर नर्मदे हर हर नर्मदे यही मंत्र मंगलवार को मां नर्मदा के तीरे गुंजायमान हुआ। मां नर्मदा का प्रकटोत्सव श्रद्धा , उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । दो दिवसीय महोत्सव एवं नगर गौरव दिवस सोमवार से शुरू होकर मंगलवार तक चला। सोमवार को मंगलाचरण के साथ महोत्सव की शुरुआत हुई। इस दौरान महा आरती समिति के पंडित दुबे ने पूजन पाठ कराया । इसके बाद सेठानी घाट पर रंगोली, चित्रकला, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शाम को नृत्य नाटिका का मंचन हुआ और भक्ति गायन किया गया। सोमवार को जल मंच तक आने का ट्रायल किया गया था । मंगलवार को सुबह से जन्मोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। दोपहर में मां नर्मदा का जन्मोत्सव प्राचीन नर्मदा मंदिर में पूजा कर मनाया। मां नर्मदा किनारे पूजा पाठ कर आरती की गई । दोपहर को मोरछली चौक स्थित गणेश मंदिर से मां नर्मदा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो जल मंच तक पहुंची । यहां महाभिषेक का आयोजन किया गया। मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव शामिल हुए । उन्होंने सेठानी घाट पर आयोजित नर्मदा जयंती कार्यक्रम में अभिषेक कर पूजन पाठ की। इसके बाद रात को निमाड़ी लोक गायन की प्रस्तुति दी गई और 8:30 बजे कशिश सीतलानी एवं उनके साथियों द्वारा कथा नर्मदा की नृत्य नाटिका प्रदर्शित हुई और इसके बाद गायन भक्ति का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सतरंगी रोशनी से सराबोर हुआ सेठानी घाट , नर्मदा जल में प्रवाहित हुए दिए
नर्मदा जयंती के अवसर पर सेठानी घाट सहित शहर के सभी घाटों को विद्युत साज सज्जा से सजाया गया। इसके साथ ही नर्मदा में लाखों की संख्या में दिए प्रवाहित किए गए जो पूरे जल में चहुंओर प्रकाशवान हो रहे थे, झिलमिला रहे थे । इसके साथ ही मां नर्मदा की सीढ़ियों पर आटे के दीपक सजाए गए थे। लोगों ने दीपदान किया और महोत्सव मनाया। आटे के दीपक निशुल्क बांटे गए थे। लगभग दो लाख से अधिक दीपक तैयार कराए गए थे। शहर के विवेकानंद घाट , सेठानी घाट, कोरी घाट, गोंदरी घाट सहित सभी जगह इन्हें बांटा गया और विभिन्न समाज ने इसमें अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेजर शो, आतिशबाजी से आसमान हुआ सतरंगी
नर्मदा जयंती के अवसर पर लेजर शो का आयोजन किया गया । आकर्षक आतिशबाजी की गई । आसमान सतरंगी हो गया और भक्ति गीतों की चारों ओर गूंज थी। मां नर्मदाष्टक , आरती, मंत्र और जाप ही सुनाई दे रहे थे। मंदिरों में घंटा ध्वनि , सीढ़ियों पर और घाटों पर हर-हर नर्मदे के जयकारे गूंज रहे थे।
प्रशासन, पुलिस , होमगार्ड , यातायात पुलिस ने संभाली सुरक्षा की कमान होते रही पेट्रोलिंग
नर्मदा जयंती के अवसर पर राजस्व के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। वहीं पुलिस की जगह-जगह गश्त थी। हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात था। होमगार्ड के जवान भी हर जगह तैनात थे । लाइफ जैकेट, गोताखोर , एसडीआरएफ की टीम मौजूद रही। वहीं पायलट, पेट्रोलिंग वोट भी घाटों पर और नर्मदा में घूमती रही । इसके साथ ही पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद थी। वहीं यातायात की व्यवस्था भी चाक चौबंद की गई। घाट और आसपास वाहनों को रोका गया और उचित पार्किंग बनाई गई । इसके साथ ही शहर भर में यातायात जवानों ने कमान संभाली। कार्यक्रम स्थल सेठानी घाट पर मोबाइल नेटवर्क की बेहतर कनेक्टीविटी के लिए नेटवर्क बूस्टर स्थपित किये गए। सभी ड्यूटीरत अधिकारी वायरलेस के माध्यम से एक दूसरे के संपर्क में थे।